Saturday, 5 March 2011

नो बिकिनी, प्लीज

करीना कपूर ने एक ऐसा फैसला किया है, जिससे बालीवुड ही नहीं; बल्कि उनके प्रशंसक भी बेहद निराश होंगे। करीना ने साफ कर दिया है कि अब वह बिकिनी नहीं पहनेंगी। ऐसे में सवाल ये उठ रहे हैं कि आखिर करीना ने ऐसा क्यों कहा। कहीं ऐसा तो नहीं कि सैफ अली खान ने ऐसा करने से करीना को मना कर दिया हो। हिंदी फिल्मों में राज कर रहीं करीना ने अब साफ कर दिया है कि अगर पटकथा की मांग होगी, तो भी वह बिकिनी नहीं पहनेंगी। आजकल जहां फिल्मों को सफल बनाने, दर्शकों को सिनेमा घर तक खींचने के लिए भी निर्माता-निर्देशक अकसर बिकिनी का नुस्खा अपनाते हैं, वहीं अब बेबो ने इसे ही करने से मना कर दिया है।

No comments:

Post a Comment