पॉप गायिका बेयोंसे नोल्स ने लीबिया के तानाशाह शासक मुअम्मार गद्दाफी के परिवार के लिए एक निजी समारोह में प्रस्तुति से मिली राशि हैती के भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ दान कर दी थी। समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक बेयोंसे के प्रचारक की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि नववर्ष 2009 की पूर्व संध्या पर बेयोन्से ने निक्की बीच सेंट बार्ट्स में गद्दाफी की एक निजी पार्टी में प्रस्तुति दी थी। उन्होंने इस प्रस्तुति के लिए मिला सारा पैसा एक साल पहले ही हैती में भूकंप राहत कार्यों के लिए दान कर दिया था।
No comments:
Post a Comment