वैसे तो कैटरीना हमेशा कहती रही हैं कि वह फिल्म साइन करते समय इस बात पर कतई गौर नहीं करती हैं कि जिनके साथ वह फिल्म करने जा रही हैं, वह सलमान खान के दोस्तों में से हैं या दुश्मनों से, अब यह बात कैटरीना ने साबित भी कर दी है। दरअसल कैटरीना कैफ अब सल्लू के कथित दुश्मन शाहरुख खान के साथ एक फिल्म करने जा रही हैं। खबर है कि कैटरीना ने किंग खान के अपोजिट फिल्म साइन कर ली है। जी हां, कैटरीना जल्द ही डायरेक्टर यश चोपड़ा की रोमांटिक फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट नजर आएंगी। गौरतलब है कि अपने आठ साल के ऐक्टिंग कैरियर में कैट पहली बार एसआरके के अपोजिट काम करेंगी। प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, हीरोइन के रोल के लिए कैटरीना ही फर्स्ट च्वाइस थीं। उन्होंने भी इस रोल के लिए हां कहने में देर नहीं लगाई। बात जहां तक स्टोरी लाइन की है, तो यहां भी शाहरुख और कैटरीना की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी, क्योंकि यह एक रोमांटिक लव स्टोरी होगी।
March 26th, 2011
No comments:
Post a Comment