Sunday, 20 March 2011

करीना के दीवाने हुए इमरान

फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर के चाहने वालों की सूची में एक और नाम बढ़ गया है। जी हां, साइज जीरो बेबो की खूबसूरती के अब इमरान खान भी कायल हो गए हैं। इमरान और करीना कपूर इन दिनों फिल्म ‘शॉर्ट टर्म शादी’ की शूटिंग कर रहे हैं। काफी समय दोनों एक-दूसरे के साथ ही गुजारते हैं। इमरान का कहना है कि करीना बालीवुड की सबसे खूबसूरत हीरोइन हैं और उन्हें देखने के बाद उन्हें कुछ और नहीं दिखता। इमरान करीना का साथ पाकर कु छ इस कदर पागल हो गए हैं कि शूटिंग के दौरान उन्होंने शूटिंग छोड़ करीना की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद करना शुरू कर दीं।
March 21st, 2011

No comments:

Post a Comment