शिमला – पैंटालून ‘फेमिना मिस इंडिया-2011’ की फाइनलिस्ट का मनोबल बढ़ाने बालीवुड स्टार रानी मुखर्जी पहुंची व उन्होंने सभी को अपनी शुभकामनाएं दी। टॉप 20 फाइनलिस्ट में ‘मिस हिमाचल-2010’ पूर्वा राणा भी शामिल हैं। सोलह मार्च से शुरू हुआ ट्रेनिंग सेशन 13 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें फाइनलिस्ट को फेमिना द्वारा तय किए हुए पैनल की नजरों में खरे उतरने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। तत्पश्चात ग्रैंड फिनाले का आयोजन फेमिना द्वारा 14 अप्रैल को मुंबई में किया जाएगा। फेमिना ‘मिस इंडिया- 2011’ द्वारा तय किए हुए पैनल में मार्क रोबिनसन फैशन डायरेक्टर, सबरीना मर्चेंट डिक्शन एक्सपर्ट, डा. जमुना पाए स्किन एक्सपर्ट डा. संदेश मयका स्माइल केयर एक्सपर्ट, यासमिन कराची वाला फिटनेस एक्सपर्ट, अलेशिया रौत रैंप वॉक ट्रेनिंग, जितु सावलानी आफिशियल फोटोग्राफर, गेविन सी मिग्युल स्टाइलिस्ट, भरत एंड डोरिस हेयर एंड मेक ओवर एक्सपर्ट, क्वीनी सिंह इमेज एंड मेक ओवर शामिल हैं। ट्रेनिंग सेशन के पहले दिन से ही फिटनेस एक्सपर्ट यासमिन कराची वाला द्वारा फाइनालिस्ट को शारीरिक तंदुरुस्ती व फैट्स कम करने के आवश्यक टिप्स बताए गए ,साथ ही स्किन एक्सपर्ट डा. जुमना पाए ने स्किन केयर के टिप्स दिए व स्किन की भी जांच की। ‘दिव्य हिमाचल’ की ‘मिस हिमाचल-2010’ पूर्वा राणा मिस इंडिया के मंच पर हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रही है और अपने तन मन से मिस इंडिया के खिताब को हासिल करने के लिए ट्रेनिंग के दौरान काफी मेहनत कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment