Wednesday, 2 March 2011

मंदिरों में शीश नवाने उमड़े भक्त

सोलन — महाशिवरात्रि का पर्व जिला भर में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शिव मंदिरों में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की गई। शिवभक्तों को भांग का घोटा पिलाकर लोगों को मस्त कर दिया। जटोली स्थित शिव मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। मंगलवार की रात से ही मंदिर में शिवभक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था, जबकि बुधवार की सुबह पांच बजे से मंदिर में भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। देर रात तक मंदिर में लोगों ने शिवगुफा के दर्शन किए, जबकि भजन-कीर्तन का दौर भी दिन भर चलता रहा। इसके अलावा नर सिंह मंदिर में भी शिवरात्रि के अवसर पर हजारों भक्तों ने विशाल शिवलिंग के दर्शन किए व बिल पत्र आदि से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। मंदिर में इन दिनों शिव महापुराण का भी आयोजन किया जा रहा है। गंज बाजार स्थित सनातन धर्म मंदिर, रबौण स्थित सनातन धर्म मंदिर मालरोड स्थित दुर्गा मंदिर में भी लोगों ने भगवान शिव की पूजा आराधना की। इसी प्रकार सलोगड़ा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भी हजारों लोगों ने भगवान शिव के दर्शन किए व भांग के घोटे का प्रसाद ग्रहण किया। कुमारहट्टी स्थित शिव मंदिर में भी दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा। इसी प्रकार कुनिहार स्थित लुटरू महादेव गुफा में भी शिवभक्तों का तांता लगा रहा। जिला के बद्दी, परवाणू व नालागढ़ स्थित मंदिरों में भी शिवरात्रि के अवसर पर हजारों लोगों ने भगवान शिव की आराधना की। बुधवार को लोगों ने दिन भर शिवरात्रि का व्रत व रात्रि के दौरान पूजा-अर्चना करने के बाद प्रसाद ग्रहण किया। गुरुवार को जिला के अधिकतर  क्षेत्रों में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जटोली स्थित शिव मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। हजारों लोग यहां पर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे।
March 3rd, 2011

No comments:

Post a Comment