कोटबेजा — सरकार व कृषि विभाग के सौजन्य से चलाई गई फसल बीमा योजना के तहत धर्मपुर कृषि खंड के किसानों की मुख्य नकदी फसल टमाटर का विभाग द्वारा बीमा करवाया जा रहा है। कृषि खंड धर्मपुर में पहली बार टमाटर की फसल का बीमा किया जाएगा तथा फसल का नुकसान होने पर किसानों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के किसानों की मुख्य नकदी फसल टमाटर है तथा अधिकतर किसान टमाटर की फसल पर निर्भर हंै, लेकिन कई बार सूखा पड़ने पर, भारी बरसात होने व अन्य कारणों से किसानों की तैयार टमाटर की फसल नष्ट हो जाती है, जिस कारण किसानों को बीज, कीटनाशक दवाइयों व अन्य खर्चों के पैसे भी पूरे नहीं हो पाते थे, लेकिन अब सरकार व विभाग द्वारा शुरू की गई फसल बीमा योजना के तहत टमाटर की फसल का बीमा किया जाएगा। जानकारी देते हुए कृषि खंड धर्मपुर के विषयवाद विशेषज्ञ एएस कसवाल ने बताया कि कृषि खंड के किसानों की टमाटर की फसल का बीमा चार मार्च को चक्की मोड़ स्थित सब्जी मंडी परिसर में एकदिवसीय शिविर के दौरान किया जा रहा है। उन्होंेने बताया कि किसानों को बीमा करवाने के लिए राशनकार्ड की छाया प्रति पर अपनी फोटो पंचायत प्रधान द्वारा सत्यापित व पहचान पत्र लाना आवश्यक है। उन्होंेने बताया कि किसानों को प्रति बीघा 480 रुपए बीमा कंपनी के पास जमा करवाने होंगे। टमाटर उत्पादकों की फसल का बीमा एग्रीकल्चरल इंश्योरेंस ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है तथा इस मौके पर उपस्थित किसानों को विभाग व बीमा कंपनी के अधिकारी विस्तार से फसल बीमा योजना के बारे में बताएंगे। कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों की मुख्यतः नकदी फसल टमाटर का बीमा चार मार्च को सुबह दस बजे से सायं पांच बजे तक किया जाएगा। विभाग ने कृषि खंड के तहत आने वाले सभी टमाटर उत्पादकों से आग्रह किया है कि वे सरकार द्वारा चलाई गई फसल बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए अपना नाम अवश्य पंजीकृत करवाएं।
March 3rd, 2011
No comments:
Post a Comment