खाड़ी देश दुबई में पांच साल का एक भारतीय बच्चा लाटरी के जरिए रातों-रात करोड़पति बन गया। इस बच्चे का नाम इब्राहिम फहीमुद्दीन शेख है। नेशनल बांड्स कारपोरेशन के ड्रॉ के जरिए इब्राहिम को करोड़पति चुना गया। इस साल यहां लॉटरी के जरिए करोड़पति बनने वाला इब्राहिम दूसरा शख्स है। खुशनसीब बच्चे के पिता को उनके बेटे की लॉटरी लगने की सूचना शनिवार को मिली। उन्होंने बताया कि पहले मुझे लगा कि कोई मजाक कर रहा है, लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि मैं कारपोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से बात कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं यह सुनकर बहुत खुश हुआ। मेरा बेटा भी बहुत खुश है। मुझे लग रहा है कि मैं एक करोड़पति बेटे का पिता हूं। मैं नेशनल बांड्स का शुक्रगुजार हूं। नेशनल बांड्स के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि ऐसी योजनाओं से लोगों में बचत की आदत लाने में मदद मिलती है।
No comments:
Post a Comment