Wednesday, 23 March 2011

एसपी की कुर्सी कांटों भरा ताज

नालागढ़ —  पुलिस जिला बद्दी के नए पुलिस प्रमुख के लिए औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में अपराधों पर अंकुश लगाना और कानून-व्यवस्था कायम करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। पुलिस जिला के गठन के बाद से यहां तैनात पुलिस अधिकारियों की यहां जिम्मेदारियां बढ़ी हैं, वहीं सीमित संसाधनों में बेहतर नतीजों का दबाव भी दिन-ब-दिन बढ़ा है। पुलिस जिला बद्दी के वर्ष 2008 में अस्तित्व में आने के बाद से अब तक तीन पुलिस अधीक्षक यहां तैनात रह चुके हैं। चंद्रशेखर पंडित के हाल ही में तबादला होने के बाद पुलिस जिला प्रमुख की कमान एएसपी गुरदेव चंद को सौंपी गई है, जिनके लिए फिलवक्त बीबीएन कांटों के ताज के समान है। औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाना और अपराधियों की घुसपैठ पर लगाम लगाना उनके लिए चुनौती से कम नहीं होगा। प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में जिस रफ्तार से उद्योगों ने दस्तक दी है, उसी रफ्तार से यहां आपराधिक मामलों में भी उछाल आया है कि पुलिस जिला का दर्जा दिए जाने के बावजूद अपराधों का ग्राफ उछाल मार रहा है। अपराधों के घटित होने के पीछे की वही वजहें व कमियां मुंह खोले खड़ी हैं। आपराधिक प्रवृत्ति के लोग आसानी से क्षेत्र की सीमाओं में घुसपैठ कर रहे हैं, लेकिन पुलिस तंत्र वही पुराने ढर्रे पर चल रहा है। क्षेत्र में चोरों, डकैतों से लेकर आतंकवादियों तक का पकड़ा जाना आपराधिक गतिविधियों की सक्रियता व संवेदनशीलता को बखूबी बयां कर रहा है। हालात ये हैं कि यह सीमांत औद्योगिक क्षेत्र साल दर साल संगीन जुर्म के पन्ने लिख रहा है। नालागढ़ उद्योग संघ के अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे अपराधियों से उद्योगपति परेशान हैं। इस पर कारगर कदम उठाने की जरूरत है। उद्योगों में घट रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है।
March 24th, 2011

No comments:

Post a Comment