Tuesday, 22 March 2011

गाय देंगी मानव दूध

चीन के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि आनुवंशिक रूप से संवर्द्धित 200 गायों का एक समूह तैयार किया है, जिनके जरिए इनसानों के दूध से मिलते-जुलते दूध का उत्पादन किया जा सकेगा। सरकारी समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ के मुताबिक इन गायों के दूध से बनी खाने-पीने की वस्तुएं अगले दो वर्षों में चीन के बाजारों में बिक्री के लिए पेश कर दी जाएंगी। चीन कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने इस तरह की गायों का एक समूह तैयार किया है। वैज्ञानिक ली निंग ने बताया कि यहां 200 से अधिक गायों का एक समूह तैयार किया गया है। ये गाय इनसानों के दूध की गुणवत्ता वाला दूध देंगी। निंग ने कहा कि इन गायों के दूध के माध्यम से आम उपभोक्ताओं को स्वास्थवर्धक प्रोटीन वाले उत्पाद किफायती दाम पर मिल सके।
March 23rd, 2011

No comments:

Post a Comment