सोलन — मौसम में अचानक जबरदस्त परिवर्तन आया है। पिछले पांच दिनों से प्रदेश के कई क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे समूचे प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी रहा। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले पांच दिनों में अब कोई बारिश नहीं होगी, बल्कि गरमाहट उत्पन्न होगी। विभाग ने बताया कि पांच दिनों तक अब लोगों को बादलों और बारिश की मार से राहत मिलने जा रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले पांच दिनों तक धूप खिलेगी तथा तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले पांच दिन गर्म होंगे। लंबे अरसे के बाद लोगों को लगातार हो रही बारिश से निजात मिली है। दिन में बादल तथा रात को बारिश से समूचे प्रदेश में ठंड के कहर से लोगों ने अब जाकर राहत की सांस ली है। मौसम विभाग अनुमान के अनुसार सोलन, शिमला और सिरमौर में नौ मार्च तक अब बारिश की कोई संभावना नहीं हैं। इसके साथ ही आद्रता में भी कमी आई है, जो कि पांच दिनों में 39 से 81 फीसदी की रेंज में रहेगी। दिन का तापमान बढ़कर 19 से 23 डिग्री सेल्सियस के मध्य रहा। वहीं रात्रि समय के तापमान गिरावट दर्ज की गई, जो कि आठ से नौ डिग्री सेल्सियस के मध्य रहा। जिला सिरमौर में रात्रि का तापमान बढ़ने के आसार हैं। नौणी स्थित वैधशाला में शनिवार को गत पांच दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश को 7.9 मिलीमीटर दर्ज किया गया। पिछले पांच दिनों में शहर का न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं शहर का अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों में हवा की गति 2-11 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। पिछले 24 घंटों में जिला का न्यूनतम तापमान 8.6 तथा अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और 1.2 एमएम बारिश नौणी में स्थित वैधशाला में रिकार्ड किया गया है। डा. यशवंत सिंह परमार बागबानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी सोलन के मौसम विभागाध्यक्ष डा. केएस वर्मा ने बताया कि आने वाले पांच दिनों का मौसम गरमाहट लाएगा तथा लोगों को ठंड से भी राहत मिलेगी। डा. वर्मा ने बताया कि सोलन, शिमला और सिरमौर में नौ मार्च तक बारिश की संभावना नहीं है।
March 6th, 2011
No comments:
Post a Comment