Sunday, 20 March 2011

नींद व मोटापे से परेशान

बालीवुड अभिनेत्री विद्या बालन का दिन-ब-दिन वजन बढ़ रहा है और इसका राज खुद विद्या ने खोला है। जी हां, विद्या इन दिनों कम नींद की परेशानी से जूझ रही हैं, इसलिए उनका वजन लगातार बढ़ रहा है। लाखों-करोड़ों दिलों की धड़कन विद्या बालन का कहना है कि कम नींद होने की वजह से उनका वजन तेजी से बढ़ रहा है और इलाज के बावजूद उन्हें नींद नहीं आ रही है और वह मोटी होती जा रही हैं। पिछले दिनों इसी समस्या के कारण उन्हें वजन कम करने में भी काफी मुश्किलें आई थीं। ‘हे बेबी’ फिल्म में बढ़े हुए वजन और उस पर ऊटपटांग पहनावे के कारण उन्हें ‘हेवी बेबी’ का नाम दे दिया गया था। उनका कहना है कि 12 साल की उम्र से ही वह नींद की समस्या से जूझ रही हैं।
March 21st, 2011

No comments:

Post a Comment