Wednesday, 2 March 2011

नालागढ़ में बनेंगे तीन गारबेज स्टोर

नालागढ़ — नगर परिषद अध्यक्ष ने चुनाव के दौरान किए गए वादों को अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू कर दी है। उनकी प्राथमिकताओं में शुमार शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करना और शहर के सौंदर्यीकरण के लिए इस बार  कूड़े-कचरे को एकत्रित करने को शहर के भीतर तीन गारबेज स्टोर बनाने की योजना बनाई है, जिसमें शहर का सारा कचरा इकट्ठा करके  डाला जाएगा, ताकि शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता कायम रहे। इन गारबेज स्टोर को बनाने के लिए नगर परिषद करीब दो लाख रुपए खर्च करने जा रही है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद ने शहर की सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के दृष्टिगत नई योजना बनाई है, जिसके अंतर्गत शहर के भीतर गारबेज स्टोर बनाए जाएंगे, जिनकी ऊंचाई करीब आठ फुट तक होगी। इनमें एक गारबेज स्टोर 79, 600 रुपए कीमत की लागत से वार्ड आठ में बनाया जाएगा, जबकि रामशहर मार्ग पर वार्ड छह और वार्ड दो में परिषद के विश्राम गृह के पास  एक लाख 21 हजार 400 रुपए खर्च कर दो गारबेज स्टोर बनाए जाएंगे। इन गारबेज स्टोरों में परिषद के सफाई कर्मचारी कूड़ा एकत्र करके डालेंगे। इन गारबेज स्टोरों को शीघ्र ही बनाने के लिए परिषद टेंडर आमंत्रित करने जा रही है, जिसके बाद  इनका कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। गौर हो कि इससे पूर्व शहर के कूड़े-कचरे को ठिकाने लगाने और एक स्थान पर एकत्र करने की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिसके चलते शहर में जगह-जगह कूड़े-कचरे के ढे़र लगे रहते थे। यही नहीं परिषद द्वारा लगाए गए डंपरों के बाहर भी गंदगी का अंबार लगा रहता है। नगर परिषद अध्यक्ष अलका वर्मा ने कहा कि शहर के भीतर तीन गारबेज स्टोरों का निर्माण करवाया जा रहा है। उधर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी राजकृष्ण शर्मा ने गारबेज स्टोरों के निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित करने की पुष्टि करते हुए कहा कि शीघ्र ही इनका निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया जाएगा।
March 3rd, 2011

No comments:

Post a Comment