बद्दी — बीबीएन निजी बस आपरेटर यूनियन व बाहरी राज्यों के बस आपरेटरों में चला आ रहा आपसी विवाद आखिरकार खत्म हो गया है। बाहरी राज्यों के लगभग आधा दर्जन निजी बस आपरेटरों ने बीबीएन निजी बस आपरेटर यूनियन को अपना समर्थन दे दिया है। यह जानकारी देते हुए बीबीएन निजी आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर व उपाध्यक्ष रणविजय बंटी ने बताया कि उनकी यूनियन व बाहरी राज्यों के आपरेटरों में पिछले कई दिनों से आपसी टकराव चला हुआ था, जो कि बुधवार को लगभग समाप्त हो गया। बाहरी राज्यों के बस आपरेटरों दीप बस सर्विस, हजूर साहब बस सर्विस, मगू टै्रवल्स, पंजाब ट्रैवल्स समेत कई बस आपरेटरों ने बीबीएन बस आपरेटर यूनियन को अपना समर्थन दे दिया व यूनियन के नियमानुसार काम करने पर अपनी सहमति जताई है। अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि उनका मुख्य मुद्दा बीबीएन में चल रही बाहरी राज्यों की बसों को हटाकर लोकल युवाओं की बसंे लगाने व उन्हें रोजगार मुहैया करवाने का था। उन्होंने कहा कि अब उद्योगपतियों को भी अपनी मनमर्जी बंद करनी पडे़गी व यूनियन द्वारा दी गई कोटेशन के हिसाब से ही बसें उद्योगों में लगेंगी। इसके अलावा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि यूनियन द्वारा पर्ची डाली जाएगी व जिसकी पर्ची निकलेगी, उसी की बस उद्योग में जाएगी। बाहरी राज्यों का ज्यादातर काम अन्य राज्यों के बस आपरेटर ही करेंगे। यही नहीं बीबीएन से बाहरी राज्यों में टूअर पर जाने वाली बसों में भी बाहरी राज्यों के आपरेटरों को प्राथमिकता दी जाएगी। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मेला राम चंदेल, यूनियन के सचिव मनोज राणा, प्रेस सचिव संजीव कुमार, भामसं प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत ठाकुर, संदीप कुमार, शम्मी चंदेल, तरसेम चौधरी, लज्जा राम, जोध सिंह, ऋषि व कुलदीप आदि उपस्थित थे।
March 3rd, 2011
No comments:
Post a Comment