Thursday, 3 March 2011

नालागढ़ में गैस सिलेंडर ढोने वालों के नारे

नालागढ़ — क्षेत्र में घरेलू गैस की आपूर्ति करने को नए कामगार रखने के फरमानों से गैस सिलेंडरों की ढुलाई करने वाले पुराने कामगारों ने रोष प्रकट किया है। कामगारों ने विभाग व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कामकाज ठप रखा, जिससे क्षेत्र में गैस आपूर्ति प्रभावित रही। इन कामगारों ने नए कामगार रखने पर कड़ी आपत्ति जताई है।  विभाग का कहना है कि गैस सप्लाई की ढुलाई को बरती जा रही अनियमितताओं के संदर्भ में दूसरी लेबर रखने के निर्देश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार नालागढ़ क्षेत्र में घरेलू गैस आपूर्ति करने का कार्य विभाग ने किसी अन्य व्यक्ति को आबंटित कर दिया है। उक्त व्यक्ति ने गैस सिलेंडरों की आपूर्ति करने वाले कामगारों को कहा कि अब गैस आबंटन का कार्य उसके पास आ गया है, जिसका उसने विभाग द्वारा आया पत्र दिखाया। कामगारों ने इस पर एतराज जताते हुए कहा कि उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया और सीधे ही यह कह दिया गया कि अब गैस आबंटन का कार्य नए कामगारों से करवाएंगे। गैस सिलेंडरों की आपूर्ति कर रहे 18 कामगारों में सुलेमान, बग्गा खान, बाबू खान, दयाल चंद, जीतराम व हामिद मोहम्मद आदि का कहना है कि वे पिछले करीब 18-20 सालों से गैस सिलेंडरों की ढुलाई का कार्य कर रहे हैं और किसी भी व्यक्ति को उनके कार्य से कोई शिकायत नहीं है तथा वे नियमित रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे वर्ष 1997—98 से गैस सिलेंडरों की ढुलाई का कार्य कर रहे हैं। वे शुरू से आज तक मात्र पांच रुपए प्रति सिलेंडर के हिसाब से मजदूरी लेते आए हैं औररेट बढ़ाने की कभी कोई मांग नहीं उठाई, लेकिन बावजूद इसके उनके पेट पर लात मारी जा रही है और उनका रोजगार छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे इस कार्य के अलावा और कोई कार्य भी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर तो प्रदेश सरकार रोजगार देने के दावे करती है, वहीं उनका रोजगार छीना जा रहा है, जिसके बाद वे सड़कों पर आ जाएंगे। इन कामगारों के समर्थन में आए नंदपुर पंचायत के प्रधान एवं एटक नेता रमजान मोहम्मद ने कहा कि यह कामगारों के साथ तर्कसंगत नहीं है और यदि कामगारों के साथ न्याय नहीं हुआ, तो अगली ठोस रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे एसडीएम से मिलेंगे और अपना पक्ष रखेंगे। यदि वहां बात नहीं बनती है, तो वे कड़े कदम उठाने को बाध्य हो जाएंगे।  उधर, इस बारे में हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार ने कहा कि बीते दिनों खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बीबीएन दौरे पर आए थे, जिनसे क्षेत्र के लोगों ने गैस सप्लाई की अनियमितताओं की शिकायत की थी। मंत्री ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए तुरंत गैस सप्लाई के आबंटन का कार्य दूसरे व्यक्ति को देने के आदेश दिए थे। उन्होंने बताया कि गैस आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए उन्होंने इंडेन नालागढ़ के प्रभारी को आदेश जारी कर दिए हैं, ताकि उपभोक्ताओं को गैस आपूर्ति मुहैया हो सके।
March 4th, 2011

No comments:

Post a Comment