Saturday, 5 March 2011

नालागढ़ कालेज के ‘हीरे’ नवाजे

नालागढ़ — पीजी कालेज नालागढ़ में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह में एनआईए के अध्यक्ष पीपी शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। समारोह की शुरुआत मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करने के उपरांत सरस्वती वंदना से हुई। समारोह में जिप सदस्य हुसन चंद ठाकुर, नप नालागढ़ के उपाध्यक्ष सुभाष बल्ली, विवेक ठाकुर, दून वैली स्कूल के निदेशक राजीव शर्मा, प्रिंसीपल नमिता लाल, सेवानिवृत्त प्रिंसीपल ओपी शर्मा, पीके बंसल, एसएनएस त्यागी, पीटीए अध्यक्ष नंद किशोर आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने सात सुरों के स्वामी, मेरा कर दे दूर अंधेरा के माध्यम से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत—संगीत, शे’र-शायरी आदि से उपस्थित अभिभावकों, विद्यार्थियों व गणमान्य लोगों का मन मोहा। रजनी द्वारा गाए गए सूफी कलाम क्यों फिरनी है मस्तानी को लोगों ने खूब सराहा। इस मौके पर कालेज के प्रिंसीपल डा. दीपक ठाकुर ने कालेज की वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने कहा कि कालेज ने सत्र 2020—11 में कई बुलंदियों को छुआ है, वहीं कालेज के प्रोफेसरों ने भी मेहनत करके कालेज का नाम रोशन किया है।  उन्होंने कहा कि खेलों में कालेज के कई खिलाडि़यों ने मेडल जीतकर कालेज का नाम रोशन किया है। मुख्यातिथि ने इस मौके पर विद्यार्थियों को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का आह्वान किया।
March 6th, 2011

No comments:

Post a Comment