Saturday, 26 March 2011

बुद्धि सिंह को सर्वश्रेष्ठ छात्र का खिताब

नालागढ़ — बद्दी यूनिवर्सिटी ऑफ इमर्जिंग साइंसिज एंड टेक्नोलॉजी बद्दी के सालाना समारोह टैक फेस्ट ‘एमनेशन 2011’ का शनिवार को शुभारंभ हो गया। दो दिवसीय इस समारोह में प्रतिभागी तकनीकी, साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।‘एमनेशन 2011’  के शुभारंभ अवसर पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एके सहजपाल ने मुख्यातिथि उद्योगपतियों के साथ दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। उन्होंने अपने संबोधन में यूनिवर्सिटी की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और साल भर की शैक्षणिक, खेलकूद, छात्रवृत्ति सहित तमाम उपलब्धियों का ब्यौरा दिया। उन्होंने खुलासा कि बद्दी यूनिवर्सिटी जल्द बीबीए, बीकॉम और तीन वर्षीय एमबीए का पाठ्यक्रम भी जल्द शुरू करने जा रही है। इस दौरान शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पांच, दस और 20 हजार नकद के पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा बेहतर प्रदर्शन के लिए पांच छात्र-छात्राओं को 25 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। यूनिवर्सिटी के छात्र बुद्धि सिंह को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ छात्र के तौर पर चुना गया और उन्हें इंडियन सोसायटी फार टेक्निकल एजुकेशन के वार्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  बद्दी यूनिवर्सिटी के सालाना समारोह टैक फेस्ट एमनेशन 2011 में उत्तर भारत के नामी शिक्षण संस्थानों से सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। सालाना समारोह के प्रथम दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में गुजराती लोक नृत्य और हिमाचली नाटी ने खूब वाहवाही लूटी। बहरहाल बद्दी यूनिवर्सिटी के सालाना समारोह में प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों से छात्रों ने खूब वाहवाही लूटी। उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया।
March 27th, 2011

No comments:

Post a Comment