Wednesday, 23 March 2011

काला धन वापसी को एकजुट

नालागढ़ — काले धन व भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योगपीठ के तीन चरणों के अभियान के तीसरे चरण में बुधवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहीदी दिवस पर भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट नालागढ़ इकाई के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्थानीय प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। नालागढ़ क्षेत्र की 36 पंचायतों के करीब 25 हजार लोगों द्वारा हस्ताक्षरित प्रतियों की कापियां भी संलग्न की गई। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योगपीठ के जिला संयोजक मास्टर सुरेंद्र शर्मा, तहसील संयोजक सदाराम डोगरा, मास्टर खमिंद्र राणा व श्याम लाल नेगी आदि ने बुधवार को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि विश्व में कालेधन की अर्थव्यवस्था पर काम करने वाली शीर्ष संस्थाओं, टैक्स नेटवर्क, ट्रांसपेरेसी इंटरनेशनल, वर्ल्ड बैंक व वर्ल्ड बैंक में से सेवानिवृत्त शीर्ष अधिकारियों एवं देश व विश्व के शीर्ष अर्थशास्त्रियों का निर्विवादित रूप से यह मानना है कि अब तक 5.18 लाख करोड़ रुपए क्रॉसबार्डर ब्लैकमनी जमा हो चुका है। अभी भी करीब 72 लाख करोड़ रुपए सालाना क्रॉसबार्डर ब्लैकमनी जमा होता है। इसमें सबसे बड़ी भूमिका भारत के कुछ भ्रष्ट लोगों की है। सदाराम डोगरा ने बताया कि भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योगपीठ ने तीन चरणों में इससे लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है, जिसमें प्रथम चरण में शांतिपूर्वक धरना व सांकेतिक धरने के साथ—साथ राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपना है। इस मौके पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योगपीठ नालागढ़ इकाई के मुख्य संरक्षक बंतराम, अध्यक्ष शिव कुमार, महासचिव श्याम लाल नेगी, चूडू़राम, आरडी परमार, आरएस अग्रवाल, राजीव भल्ला, बेलीराम, बलदेव शर्मा, डीसी द्विवेदी आदि उपस्थित थे।
March 24th, 2011

No comments:

Post a Comment