बद्दी — बीबीएन पैकेजर्स एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव रायल पार्क में प्रदेश अध्यक्ष जीके सरदाना की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से संपन्न हुए, जिसमें नालागढ़ के सुरेंद्र जैन को अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा बद्दी के अशोक राणा को महासचिव, बलराम अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर बीबीएन पैकेजर के 50 से ज्यादा सदस्य उपस्थित थे तथा हिमाचल कारोगेटट एसोेसिएशन से अध्यक्ष, जरनल सेके्र टरी कालाअंब से तथा वाइस प्रेजीडेंट गगन कपूर एवं बद्दी से मुकेश जैन भी उपस्थित थे। अपने चुनाव के बाद बीबीएन गत्ता उद्योग संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए अगले दो वर्षो की रूप रेखा बताते हुए बताया कि हम अगले वर्ष में एक सोसायटी बीबीएन की बनाई जाएगी, जिसमें 21 सदस्य को मनोनीत किया जाएगा, जो सोसायटी (रजि.) होगी। वह सभी गत्ता उद्योगों के लिए सस्ते दाम पर स्टिचिंग वायर, पॉटर्स, एवं गम इत्यादि उपलब्ध कराएगी एवं संगठन का रजि. आफिस साई रोड पर खोला जाएगा। उन्हांेने बताया कि पिछले दिनों हमारा एक प्रतिनिधिमंडल एमएसएमई मिनिस्टर वीरभद्र सिंह से मिलने गया था में यह निर्णय हुआ था कि हिमाचल में गत्ता उद्योग के क्षेत्र में एक टेस्टिंग लैबोरेटरी खोली जाएगी, जिसकी लागत लगभग सात लाख रुपए आएगी। इस अवसर पर जीके सरदाना, मुकेश जैन, बीबीएन इकाई के प्रधान सुरेंद्र जैन, बलदेव गोयल, करुण कशमीरी, अजय राणा, सुशील सिंगला, भारत भूषण, मोहित, पंकज, बालकिशन, मुनीष, वीके गोयल, राजन, बलजीत, विकास सिंगला, विशाल सिंगला, अजय चौधरी, अजय जैन, लघु भारती के प्रदेशाध्यक्ष एमपी शर्मा, बलराम सहित कई सदस्यों ने अपने विचार रखे और नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी।
March 25th, 201
No comments:
Post a Comment