Thursday, 10 March 2011

कर्मियों को आपदा से निपटने के गुर

बद्दी — बद्दी में स्थापित पिडिलाइट कंपनी में सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर डीएसपी भागमल ठाकुर उपस्थित हुए। इस अवसर पर सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने सुरक्षा से काम करने की शपथ ली। डीएसपी बद्दी भागमल ठाकुर ने कर्मचारियों को आग जैसी भयंकर आपदा से निपटने के महत्त्वपूर्ण उपाय सुझाए और कहा कि अगर हम थोड़ी सी सजगता रखें, तो बड़े से बड़े हादसों को टाल सकते हैं। उन्हांेने कहा कि कंपनी में काम कर रहा व्यक्ति चाहे किसी भी पद पर हो, उसकी एक गलती का खामियाजा पूरे उद्योग को भुगतना पड़ सकता है, इसलिए हमें सुरक्षा को ध्यान में रखकर हर काम करना चाहिए। किसी भी कीमत और शार्टकट के लिए नियमों की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। उन्हांेने कहा कि जब भी कोई कर्मचारी ड्यूटी पर हो उसे पूरी तरह सजगता व दिल-दिमाग तथा आंखें खोलकर अपना कर्त्तव्य निभाना चाहिए और किसी भी किस्म की लापरवाही को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। उन्हांेने कहा कि आग भी कई प्रकार की होती है और हमें ध्यान देना चाहिए कि उसको बुझाने के यंत्र व उपाय भी अलग-अलग होते हैं। उन्हांेने कहा कि आग लगने के बाद हमें सबसे पहले उसके अंदर फंसे आदमियों को सुरक्षित निकालना चाहिए। उन्हांेने कहा कि यदि एलपीजी सिलेंडर में आग लगी हो, तो उस पर पानी नहीं फेंकना चाहिए, बल्कि उस पर कोई गीला कपड़ा या रेत डालना चाहिए और सिलेंडर को उठाकर घर से बाहर फेंक देना चाहिए। कंपनी के एचआर प्रबंधक सतार मोहम्मद ने कहा कि सुरक्षा एक दिन का समारोह नहीं, बल्कि जीवन भर का अनुशासन है। इस अवसर पर नार्थ इंडिया का चीफ आपरेशन आरके पीर, प्रबंधक सतार मोहम्मद, अनिल दिवेट, जसविंद्र राणा, संजीव शर्मा, सतवंत चंदेल, शरद त्रिपाठी, अमित भाटिया व प्रीतपाल सिंंह ने भी अपने विचार रखे।
March 11th, 2011

No comments:

Post a Comment